India vs New Zealand, 3rd ODI : Henry Nicholls departs on 80, Shardul Strikes|वनइंडिया हिंदी

2020-02-11 196

Shardul Thakur gets the big breakthrough. New Zealand opener Henry Nicholls out for 80. The hosts have lost 2 wickets in as many overs. India are back in this contest now. And captain Virat Kohli knows it. He is pumped up. Two new batsmen in the middle. Can India put more pressure on New Zealand? A wicket or 2 will seal the deal in their favour now.

शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को एक बड़ी सफलता दिलाई. सेट बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. शार्दुल ठाकुर की एक बाहर जाती गेंद को छेड़ने की कोशिश में निकोल्स अपना विकेट गंवा बैठे. न्यूजीलैंड की पारी के 33वे ओवर की पांचवीं गेंद ठाकुर ने ऑफ़ स्टंप पर फेंकी. गेंद में उछाल थी. इसलिए, हेनरी निकोल्स बाउंस का फायदा उठाते हुए बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से छक्का जड़ना चाहते थे. लेकिन, गेंद सही से बल्ले पर आयी नहीं. और बाहरी किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चली गयी.

#TeamIndia #INDvsNZ #MartinGuptill